Friday, July 22, 2011

मैकदा-ए-राज़

मैकदा-ए-राज़

मेरी शुरुआत पीने की मेरे बचपन में हुई
पर मुलाकात ज़िंदगी से चौथेपन में हुई ।

अपने वालिद के कहने पर शराब लाता था ,
रास्ते में घूंट दो घूंट मैं पी जाता था ,
इस तरह धीरे-धीरे बात आदतन ये हुई
पर मुलाकात ज़िंदगी से चौथेपन में हुई ।

उमर के साथ-साथ प्यास मेरी बढ़ती गई ,
धीरे-धीरे औ बूंद-बूंद राज़ को चढ़ती गई ,
नहीं धोखे से मुझे लत इरादतन ये हुई
पर मुलाकात ज़िंदगी से चौथेपन में हुई ।

शुरु-शुरु में पीने से मैं तो डरता था ,
किसी अरज़ी पे भी एतराज़ बहुत करता था ,
न जाने कैसी ये शरारत अंजुमन में हुई
पर मुलाकात ज़िंदगी से चौथेपन में हुई ।
(लगातार)

3 comments:

  1. मेरी शुरुआत पीने की मेरे बचपन में हुई
    पर मुलाकात ज़िंदगी से चौथेपन में हुई ।

    ....बहुत खूब! बहुत सुंदर प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  2. SATEEK V SARTHAK RACHNA .BADHAI
    AAPKE BLOG KA PARICHAY YE BLOG ACHCHHA LAGA par diya hai .aap aayen v apne vicharon se avgat karane ki kripa karen .aabhar


    <a href="http://www.facebook.com/INDIAGOLD>LIKE THIS PAGE AND WISH INDIAN HOCKEY TEAM FOR LONDON OLYMPIC</a>

    ReplyDelete